इंग्लैंड के कप्तान माइकल वॉन ने अपने एक ट्वीट में कहा है कि विश्वकप इस बार भारत, इंग्लैंड, न्यूजीलैंड या ऑस्ट्रेलिया में से कोई टीम जीतेगी। वॉन ने अपने ट्वीट में कहा-वर्ल्डकप के शुरुआती मैचों को देखने के बाद मैं कह साथ कह सकता हूं कि केन विलियमसन , विराट कोहली, एरॉन और इयोन मोर्गन में से कोई कप्तान विवकप ट्रॉफी उठाता नजर आएगा। मेजबान इंग्लैंड टीम के इस समय चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक हैं। वहीं पहले क्रम पर न्यूजीलैंड की टीम है जिसने चार मैचों में तीन जीत के साथ सात अंक हासिल किए हैं। ऑस्ट्रेलिया टीम के चार मैचों में तीन जीत के साथ छह अंक। भारतीय टीम के तीन मैचों के बाद 5 अंक हैं। वॉन ने इंग्लैंड टीम के बल्लेबाज जो रूट की तारीफ में उन्होंने लिखा, 'अलग-अलग प्रारुपों में लगातार अच्छा प्रदर्शन करने वाले रूट से अच्छा कोई बल्लेबाज इस समय इंग्लैंड के पास नहीं है। वे बेहतरीन खिलाड़ी हैं। ऐसे जिनका अनुसरण हर युवा खिलाड़ी को करना चाहिए।'