नई दिल्ली । पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस का शेयर सोमवार को पांच प्रतिशत टूटकर अपनी निचली सर्किट सीमा को छू गया। कंपनी ने अमेरिका की निजी इक्विटी कंपनी कार्लाइल ग्रुप और अन्य को 4,000 करोड़ रुपए की शेयर बिक्री योजना को छोड़ दिया है जिसके बाद उसके शेयरों में गिरावट आई। बीएसई में कंपनी का शेयर पांच प्रतिशत टूटकर 607.10 रुपए की अपनी निचली सर्किट सीमा पर आ गया। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में भी कंपनी का शेयर अपने निचले सर्किट पर आ गया। एनएसई में कंपनी का शेयर 4.99 प्रतिशत टूटकर 606.75 रुपए पर आ गया। कानूनी अड़चनों के बीच पीएनबी हाउसिंग फाइनेंस ने गुरुवार को कार्लाइल ग्रुप और अन्य को अपनी 4,000 करोड़ रुपए की शेयर बिक्री योजना को छोड़ने की घोषणा की। मूल्यांकन को लेकर यह सौदा कानूनी विवादों में फंसा है।
इकॉनमी
पीएनबी हाउसिंग का शेयर पांच प्रतिशत टूटा