वॉशिंगटन । अमेरिका में एक विचित्र प्रकार के कछुए के दुनियाभर में चर्चा है। इस कछुएं के दो सिर हैं। यह बेहद दुर्लभ जीव है जिसकी खोज दो हफ्ते पहले की गई थी। कछुए के दो सिर और छह पैर हैं। कछुए को एक वाइल्डलाइफ सेंटर लाया गया है जहां पशु चिकित्सक इसके स्वास्थ्य की निगरानी कर रहे हैं। दो सिरों के साथ पैदा होने की दुर्लभ स्थिति को बाईसेफली कहा जाता है। नवजात कछुआ दो जुड़े हुए जुड़वा कछुओं की तरह लगता है जिनके सिर अलग-अलग हैं। पानी में दोनों सिर सांस लेने के लिए अलग-अलग ऊपर आते हैं और प्रत्येक सिर अपने तीन पैरों के सेट को नियंत्रित करता है। एक्स रे में देखा जा सकता है कि शेल के नीचे छिपे कछुए के शरीर के आंतरिक अंग अलग-अलग हैं। एक रिपोर्ट में इसकी जानकारी देते हुए कहा गया कि दोनों कछुओं की रीढ़ की हड्डी भी अलग-अलग है। केप वाइल्ड लाइफ की एक फेसबुक पोस्ट के मुताबिक बाईसेफली की स्थिति दुर्लभ होती है। इसके लिए अनुवांशिक और पर्यावरण दोनों ही कारक जिम्मेदार हो सकते हैं।
कछुए के जोड़े की खोज ब्रानस्टेबल में एक संरक्षित नेस्टिंग साइट से की गई और इन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। जुड़े हुए इंसानों की तरह ये कछुए आपस में जुड़े हुए हैं लेकिन इनके शरीर के कुछ हिस्से अलग और स्वतंत्र हैं। फेसबुक पोस्ट में कहा गया है कि चिकित्सकों की टीम इनके बारे में और अधिक जानने के लिए उत्सुक है। सेंटर में आते समय इनका वजन 6.5 ग्राम था जो अब 9 ग्राम हो चुका है। पोस्ट में कहा गया है कि यह आश्चर्यजनक इसलिए है क्योंकि इस दुर्लभ स्थिति वाले जीव ज्यादातर लंबा या अच्छा जीवन नहीं जी पाते। लेकिन इन कछुओं ने एक उम्मीद जगाई है। दो हफ्ते से कछुए सेंटर की देखरेख में है और लगातार बेहतर हो रहे हैं। ये खा रहे हैं, तैर रहे हैं और इनका वजन भी बढ़ रहा है। इनके दिमाग के भीतर झांककर देखना तो संभव नहीं है लेकिन ऐसा प्रतीत होता है जैसे दोनों साथ मिलकर अपने आसपास के वातावरण को नियंत्रित करते हैं।
वर्ल्ड
अमेरिका- दो सिर और छह पैरों वाला विचित्र कछुआ बना आकर्षण का केंद्र -इस दुर्लभ स्थिति को बाईसेफली कहा जाता है