YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

एंटरटेनमेंट बॉलीवुड

अक्षय कुमार ने पूरी की 'रक्षाबंधन' की शूटिंग -फिल्म की शूटिंग जून में इसी साल हुई थी शुरू  

अक्षय कुमार ने पूरी की 'रक्षाबंधन' की शूटिंग -फिल्म की शूटिंग जून में इसी साल हुई थी शुरू  

मुंबई । एक्टर अक्षय कुमार और प्रोड्यूसर-डायरेक्टर आनंद एल राय ने अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की शूटिंग पूरी की। इस साल जून में फिल्म की शूटिंग  शुरू हुई थी। इंस्टाग्राम पर अक्षय कुमार ने फैंस के साथ ये गुड न्यूज शेयर की। उन्होंने आनंद एल राय के साथ एक कैनडीड तस्वीर शेयर की और ये जानकारी दी।
 अक्षय कुमार ने लिखा है, ‘मैंने और आनंद एल राय ने रक्षाबंधन की पूरी शूटिंग के दौरान यही किया – हम ऐसे हंसे जैसे यहां कोई कल है ही नहीं! लेकिन, फिल्म की शूटिंग कल रात दिल्ली में पूरी हो चुकी है, यह उदासी का एक कड़वा रंग था। अब फिर नया दिन, नया रोलर कोस्टर।’ आपको बता दें कि इस फिल्म में भूमि पेडनेकर भी लीड रोल में हैं। फिल्म 11 अगस्त 2022 को स्वतंत्रता दिवस के वीकेंड पर रिलीज की जाएगी। इस फिल्म को हिमांशु शर्मा और कनिका ढिल्लों ने लिखा है। फिल्म को कलर येलो प्रोडक्शन, जी स्टूडियो, अल्का हीरानंदावी और केप ऑप गुड फिल्म्स द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। अक्षय कुमार ने इस फिल्म को पिछले साल रक्षा बंधन के मौके पर अनाउंस किया था। उन्होंने इस फिल्म को अपनी अल्का को डेडिकेट किया था। वहीं, अल्का ने कहा था कि यह अक्षय (जिन्हें प्यार से वो राजू बुलाती हैं) की तरफ से सबसे प्यारा तोहफा है। 
उन्होंने अक्षय कुमार के बारे में खुलासा करते हुए कहा था, ‘मम्मी-डैडी मुझे कहते थे कि अगर मुझे लेट नाइट पार्टी में जाना है या देर तक बाहर रहना है तो राजू को साथ में ले जाना होगा। वो लेकिन मेरे साथ कभी नहीं जाता था और कहता था कि तुम्हें अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी खुद लेनी होगी।’ उन्होंने कहा था, ‘मैं हमेशा उससे पूछती थी क्यों? मैंने इस वजह से कई पार्टी मिस भी की है। उन्होंने ये भी कहा था कि उनके पिता के गुजर जाने के बाद धीरे-धीरे अक्षय ने पूरे परिवार की जिम्मेदारी ले ली। 
 

Related Posts