YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर भी अपने चहेते आईएसआई चीफ को एक्सटेंशन नहीं दिला पाए इमरान खान -जनरल बाजवा के आगे एक न चली, नए चीफ को देंगे मंजूरी 

ऐड़ी चोटी का जोर लगाकर भी अपने चहेते आईएसआई चीफ को एक्सटेंशन नहीं दिला पाए इमरान खान -जनरल बाजवा के आगे एक न चली, नए चीफ को देंगे मंजूरी 

इस्‍लामाबाद । पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान सेना की कठपुतली भर है इसका ताजा उदाहरण जब देखने को मिला जब आगामी आम चुनाव में अपना समीकरण फिट करने में जुटे इमरान खान को सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा ने बड़ा झटका दे दिया है। इमरान खान चाहते थे कि देश की बदनाम खुफिया एजेंसी आईएसआई के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल फैज अहमद अपने पद पर अभी बने रहें। इसके लिए इमरान खान ने ऐड़ी चोटी का जोर लगा दिया लेकिन अब इमरान खान को अपने 'बॉस' जनरल बाजवा के सख्‍त रुख के आगे झुकना पड़ा है। बताया जा रहा है कि इमरान खान जल्‍द ही लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम को आईएसआई के नए चीफ बनाए जाने का ऐलान कर सकते हैं।
पाकिस्‍तानी मीडिया ने विश्‍वस्‍त सूत्रों के हवाले से दावा किया है कि इमरान खान अब और ज्‍यादा तनाव बढ़ाए बिना ही लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम के नियुक्ति के नोटिफ‍िकेशन पर हस्‍ताक्षर कर देंगे। सूत्रों ने कहा, 'इमरान खान अब अपना चेहरा बचाना चाहते हैं और 15 नवंबर तक फैज हामिद के ट्रांसफर पर हस्‍ताक्षर कर सकते हैं।' उधर, पाकिस्‍तानी सेना ने इमरान के मुख्‍य वार्ताकारों शाह महमूद कुरैशी और फवाद चौधरी को बता दिया है कि अधिकारियों के ज्‍वाइनिंग की डेट 21 अक्‍टूबर से 25 अक्‍टूबर 2021 के बीच है। इस बीच बताया जा रहा है कि सेना प्रमुख ने लेफ्टिनेंट जनरल नदीम को निर्देश दिया है कि वे आईएसआई चीफ के रूप में अपना पदभार संभाल लें। यही नहीं सेना प्रमुख ने उस परंपरा को अब नियम बना दिया है जिसके तहत सेना प्रमुख बनने के लिए किसी अध‍िकारी का एक साल तक सेना के किसी कोर कमांडर होना जरूरी है। इससे पहले पाकिस्‍तानी पीएम के साथ मुलाकात के दौरान सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने जमकर झाड़ लगाई थी। उन्‍होंने साफ कह दिया था कि इमरान खान को सेना के आंतरिक मामलों में हस्‍तक्षेप करने का कोई हक नहीं है।
इससे पहले इमरान खान ने उन्‍हें सत्‍ता दिलाने वाले आईएसआई चीफ को बनाए रखने के लिए सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा के आदेश को भी दरकिनार कर दिया था। इमरान खान चाहते थे कि दिसंबर तक फैज हामिद अपने पद पर बने रहें लेकिन बाजवा ने सख्‍त तरीके से बता दिया कि यह संभव नहीं है। बाजवा ने यह भी इमरान खान को स्‍पष्‍ट कर दिया कि उनक फैज के साथ अच्‍छा संबंध है लेकिन उन्‍हें हमेशा के लिए अपने साथ नहीं रख सकते हैं। पाकिस्‍तानी मीडिया के मुताबिक इमरान खान की 'पीर' बीवी बुशरा बेगम ने उन्‍हें सलाह दिया था कि लेफ्टिनेंट जनरल नदीम उनके लिए ठीक नहीं हैं। इसी वजह से इमरान बच रहे थे।
 

Related Posts