नई दिल्ली । डिजिटल पेमेंट एंड फाइनेंशियल सर्विसेज कंपनी पेटीएम ने हाल ही में एक नई सुविधा शुरू की है। दरअसल, पेटीएम पेमेंट्स बैंक के ग्राहक पेमेंट गेटवे के जरिए एफडी अकाउंट में उपलब्ध बैलेंस से पेमेंट कर सकते हैं। जैस अगर आप पेटीएम के जरिए मोबाइल रिचार्ज, डीटीएच रिचार्ज या कोई पेमेंट करना चाहते हैं तो डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, पेटीएम वॉलेट, पेटीएम बैंक सेविंग अकाउंट, नेटबैंकिंग और यूपीआई के अलावा पेटीएम बैंक एफडी भी एक पेमेंट मोड होगा। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करने की प्रत्यक्ष तौर पर इजाजत नहीं है। इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ हिस्सेदारी कीइ है। पेटीएम पेमेंट्स बैंक को फिक्स्ड डिपॉजिट की सुविधा प्रदान करने की प्रत्यक्ष तौर पर इजाजत नहीं है इसलिए पेटीएम पेमेंट्स बैंक ने इसके लिए इंडसइंड बैंक के साथ हिस्सेदारी की है। हालांकि ब्याज की दरें इंडसइंड बैंक तय करती हैं। पेटीएम पेमेंट्स बैंक में एफडी का मैच्योरिटी पीरियड 356 दिन है और इस पर 5.5 फीसदी ब्याज मिल रहा है। इस एफडी में मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने से पहले ही एफडी तोड़ने पर कोई चार्ज नहीं देना होता। हालांकि इसे को 7 दिन से पहले तोड़ने पर आपको कोई ब्याज नहीं मिलता है।
इकॉनमी
पेटीएम की नई सेवा, एफडी अकाउंट से कर सकते हैं पेमेंट