YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

बिटक्वाइन की कीमत 62,000 डॉलर के पार

बिटक्वाइन की कीमत 62,000 डॉलर के पार

मुंबई । दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी बिटकॉइन की कीमत सोमवार को 62,000 डॉलर के पार पहुंच गई हैं। इसकी कीमत बढ़ने की मुख्य वजह अमेरिका में बिटकॉइन फ्यूचर्स एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) के शुरू होना बताया जा रहा है। बिटकॉइन ने इस वर्ष अप्रैल में लगभग 65,000 डॉलर का अभी तक का उच्च स्तर छुआ था। पिछले सप्ताह शुक्रवार को बिटकॉइन लगभग छह महीने बाद 60,000 डॉलर से अधिक हुआ था। बिटकॉइन में एक सप्ताह से अधिक से तेजी आ रही है। बिटॉकइन फ्यूचर्स ईटीएफ के इस सप्ताह लॉन्च होने की अटकल के कारण यह 63,000 डॉलर के करीब है। इसने चैनल पैटर्न तोड़ा है और इस सप्ताह इसका प्राइस और बढ़ सकता है। क्रिप्टो मार्केट के ‎‎विशेषज्ञ ने बताया कि बिटकॉइन के लिए अगला रेजिस्टेंस 63,300 डॉलर पर है। एसेट मैनेजमेंट फर्म प्रोशेयर्स ने इस सप्ताह बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ लॉन्च करने का संकेत दिया है। इससे अमेरिकी स्टॉक मार्केट में क्रिप्टोकरेंसी को ट्रैक करने वाली एक सिक्योरिटी का इंतजार समाप्त हो जाएगा। पिछले सप्ताह रिपोर्ट ‎मिली थी कि अमेरिकी मार्केट रेगुलेटर की ओर से इसे अनुमति मिल सकती है। ईथे‎रियम ब्लॉकचेन से जुड़े कॉइन ईथर भी 3,885 डॉलर पर पहुंच गया है। इसके अलावा कार्डानो, सोलाना और बाइनेंस कॉइन जैसे क्रिप्टो में भी तेजी आई है।
 

Related Posts