मुंबई । त्योहारी मौसम में एक और सरकारी बैंक ने अपने ग्राहकों को होम लोन और ऑटो लोन पर छूट देने की घोषणा की है। सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया (बीओआई) ने अपने होम लोन पर ब्याज दर में 0.35 फीसदी की कटौती की है। इसके अलावा बैंक ने वाहन लोन पर ब्याज दर में 0.50 फीसदी की कमी की है। बैंक की ओर से जारी बयान के मुताबिक इस कटौती के बाद बीओआई की होम लोन की दर 6.50 फीसदी से शुरू होगी। पहले यह 6.85 फीसदी थी, वहीं बैंक के व्हीकल लोन पर ब्याज दर 7.35 से घटकर 6.85 फीसदी रह गई है। नए लोन और लोन के ट्रांसफर के लिए आवेदन करने वाले ग्राहकों के लिए नई ब्याज दर लागू होगी। इसके साथ ही बैंक ने 31 दिसंबर तक होम और वाहन लोन पर प्रोसेसिंग चार्ज को समाप्त कर दिया है।
इकॉनमी
बैंक ऑफ इंडिया ने सस्ता किया होम और ऑटो लोन