डायरेक्टर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'हीरा मंडी' को लेकर चर्चा में हैं। अब एक खबर सामने आ रही है कि वे जल्द ही मशहूर गायिका आशा भोसले की पोती जनाई को अपने किसी अपकमिंग प्रोजेक्ट में लॉन्च कर सकते हैं। अभी तक एक सिंगर के रूप में जनाई अपनी पहचान बनाने में असफल रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक, आशा अपनी पोती जनाई को बॉलीवुड में लॉन्च करने के लिए फिल्ममेकर भंसाली के साथ बातचीत में जुटी हैं। एक सूत्र ने कहा, "आशा जी ने भंसाली और उनकी मां के साथ मुलाकात की है। इस मुलाकात में उनके साथ जनाई भी थीं। वह भंसाली की मां के लिए एक उपहार लेकर आई थीं, यह अच्छी तरह से जानते हुए कि उनके दिल का रास्ता उनकी मां से होकर गुजरता है।" रिपोर्ट के मुताबिक, जनाई को एक्टिंग की शिक्षा सदाबहार एक्ट्रेस शबाना आजमी ने दी है। जनाई को संगीत की शिक्षा विरासत में मिली है। उन्होंने भारत के पहले ट्रांसजेंडर बैंड के लिए गाना भी गाया था। इस पहल के बाद उनकी खूब वाहवाही हुई थी। वह कहती हैं कि वह उस परिवार से ताल्लुक रखती हैं, जिसने देश को महान संगीतकार दिया है। उनका मानना है कि इस परंपरा को आगे बढ़ाने का दवाब उनपर है।