टाइगर श्रॉफ ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने कुछ फोटोज शेयर किए हैं। इन फोटोज को शेयर कर उन्होंने बताया है कि दिशा पाटनी उनके लिए मेकअप आर्टिस्ट बन गई हैं। टाइगर ने अपनी ती फोटोज शेयर कर कैप्शन में लिखा, "अच्छा लगा लेकिन बाद में डिलीट हो सकता है... दिशा पाटनी के द्वारा 'नो मेक अप मेक अप लुक।" अब इस पर लोगों के अलग-अलग कमेंट्स आ रहे हैं। कोई ऐक्टर की आंखों की तारीफ कर रहा है तो कोई कह रहा है कि प्लीज, डिलीट मत करना। बता दें कि टाइगर और दिशा अपने रिलेशनशिप को लेकर ज्यादा बात नहीं करते हैं। लेकिन अपनी रोमांटिक आउटिंग्स के लोगों को हिंट देते रहते हैं। दोनों अक्सर साथ में नजर आते रहते हैं। वर्कफ्रंट की बात करें तो टाइगर जल्द ही 'हीरोपंती 2' और 'गणपत' में नजर आएंगे। वहीं दिशा 'एक विलन रिटर्न्स' और 'KTina' में नजर आने वाली हैं।