YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

आर्टिकल

फैशन टिप्स जिससे आप दिखेंगी सबसे अलग  

फैशन टिप्स जिससे आप दिखेंगी सबसे अलग  

फैशनेबुल दिखना किसे पसंद नही होता, खासकर ये महिलाओं में यह आदत होती है कि वह हमेशा भीड़ से अलग दिखना चाहती हैं। अच्छे कपडे, अच्छे फुटवीयर , अच्छे बैग्स खरीदना आसान है लेकिन यह समझना की आप की पर्सनालिटी पर क्या अच्छा लगेगा ये समझना ही फैशन है। आज हम आपको महिलाओं के फैशन टिप्स के बारे में बताएंगे जिनका ख्याल रखकर आप भी स्टाइलिश और ग्लैमरस नजर आ सकती हैं।
महिलाओं के फैशन टिप्स के बारे में-
महिलाओं के फैशन टिप्स की बात करें तो उनकी अलमारी बहुत महत्वपूर्ण होती है। खुद में बदलाव लाने के लिए आपको सबसे पहले अपना वार्डरोब देखें और जो भी कपड़े या जूते आउट ऑफ फैशन हो गये हो उसे बाहर निकाल दें या किसी जरूरतमंद को दान दे। अगर आप शॉपिंग करने गयी हैं तो कपडे खरीदने से पहले आप एक बार ड्रेस को जरुर ट्राई कर लें और शॉप में मौजूद मिरर की मदद से यह जांच लें कि वह आप पर अच्छा लग रहा है या नहीं। यदि आप रोजाना अपने कपड़ों में इस्तरी नही कर पाती हैं लेकिन आप आरामदायक कपडे पहन चाहती हैं तो आप लाइक्रा का चुनाव करें। अच्छी ड्रेस के साथ अच्छा हेयर स्टाइल भी बेहद जरूरी है। सही हेयर स्टाइल आपके लुक में चार-चाँद लगा देता है। आप बाज़ार में मौजूद विभिन्न प्रकार के हेयर एक्सेसरीज़ का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। फैशन टिप्स में मेकअप भी अहम योगदान देता है। हमेशा मेकअप ड्रेस और फंक्शन के अनुसार करें। अत्यधिक मेकअप आपके फैशन को ख़राब कर सकता है। सही परफ्यूम भी बेहद जरूरी होता है। अच्छे कपड़ो के साथ अच्छी खुशबू आपके फैशन को और अच्छा बना देती है। इसीलिए हमेशा सही परफ्यूम का चुनाव करें। 
 

Related Posts