YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

दिल्ली में बच्चों के लिए बनाया गया खास तरह का टीकाकरण केंद्र

दिल्ली में बच्चों के लिए बनाया गया खास तरह का टीकाकरण केंद्र

नई दिल्ली । कोरोना महामारी के खात्मे के लिए वयस्कों के बाद बच्चों के वैक्सीनेशन की तैयारियां भी तेज कर दी गई हैं। इसके लिए दिल्ली में पहला बच्चों के अनुकूल टीकाकरण केंद्र तैयार किया गया है, जिसमें टीकाकरण के बाद के ऑब्जर्वेशन टाइम को ध्यान में रखते हुए बच्चों के लिए खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक और म्यूजिकल उपकरण रखे गए हैं। स्टार इमेजिंग और पैथ लैब्स के डायरेक्टर डॉ. समीर भाटी ने कहा कि बच्चों के टीकाकरण के बाद के ऑब्जर्वेशन टाइम को ध्यान में रखते हुए, हमने एक टीकाकरण केंद्र बनाया है ताकि बच्चे यहां खेल सकें, हमने बच्चों के लिए खिलौने, इलेक्ट्रॉनिक और म्यूजिकल उपकरण भी रखे हैं, ताकि बच्चों को बिजी रखा जा सके और टीकाकरण की प्रक्रिया पूरी की जा सके। डॉ. भाटी ने आगे कहा कि बच्चों के अनुकूल होने की अवधारणा के साथ यह पहला टीकाकरण केंद्र है। "हमने पहले वयस्कों के लिए टीकाकरण केंद्र खोले थे, लेकिन यह केंद्र जो विशेष रूप से बच्चों के लिए बनाया गया है, इस अवधारणा के साथ पहला टीकाकरण केंद्र होगा। अगर हमें भविष्य में बच्चों के अनुकूल ऐसे और टीकाकरण केंद्रों की आवश्यकता होगी, तो हम और भी केंद्र बनाएंगे। उन्होंने कहा कि बच्चों के टीकाकरण की लागत सरकार द्वारा तय की गई दरों के अनुसार होगी। दिल्ली में सोमवार को कोविड-19 के 15 नए मामले सामने आए और संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। वहीं, संक्रमण दर 0.03 फीसदी रही। स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी आंकड़ों से यह जानकारी मिली। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, इस महीने दिल्ली में संक्रमण से अब तक दो मरीजों की मौत हुई है। एक मरीज की दो अक्टूबर को और एक अन्य की 10 अक्टूबर को मृत्यु हुई थी। आंकड़ों के अनुसार, पिछले महीने संक्रमण से पांच मरीजों की मौत हुई थी। शहर में अब तक संक्रमण से 25,089 मरीजों की मौत हो चुकी है। रविवार को संक्रमण के 32 नए मामले सामने आए थे और किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई थी। दिल्ली में संक्रमण दर 0.07 फीसदी दर्ज की गई। 
 

Related Posts