YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद से की मुलाकात 

सेना प्रमुख जनरल बाजवा ने आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद से की मुलाकात 

इस्लामाबाद । पाकिस्तान सेना और इमरान सरकार के बीच अगले आइएसआइ प्रमुख की नियुक्ति को लेकर चल रही खींचतान के बीच, सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के मुख्यालय का दौरा किया। उन्होंने आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हामिद के साथ आंतरिक सुरक्षा और अफगानिस्तान में चल रही स्थिति पर चर्चा की।रिपोर्ट के मुताबिक, आइएसआइ के महानिदेशक फैज हामिद ने बाजवा की अगवानी की। इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आइएसपीआर) के बयान में कहा गया है, कि उन्हें आंतरिक सुरक्षा और अफगानिस्तान में मौजूदा स्थिति के बारे में जानकारी दी गई थी। जनरल बाजवा ने संगठन की तैयारियों पर संतोष जताया।
बैठक अगले आइएसआइ प्रमुख की नियुक्ति को लेकर इमरान के नेतृत्व वाली सरकार और सेना के बीच जारी गतिरोध के बीच हो रही है।सेना ने 6 अक्टूबर को घोषणा की थी कि मौजूदा आइएसआइ प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल हमीद को पेशावर कोर कमांडर बनाया गया है,जबकि उनकी जगह लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अहमद अंजुम को नियुक्त किया गया है। हालांकि, पीएमओ ने तब से लेफ्टिनेंट जनरल अंजुम की नियुक्ति की आधिकारिक अधिसूचना जारी नहीं की है, जिसके बाद से ही सरकार और सेना के बीच संबंधों में तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। कई दिनों की अटकलों के बाद 12 अक्टूबर को सूचना मंत्री फवाद चौधरी ने कहा था कि आइएसआइ प्रमुख की नियुक्ति का अधिकार प्रधानमंत्री के पास है और इस उद्देश्य के लिए निर्धारित प्रक्रिया का पालन होगा।इसके लिए जनरल बाजवा और प्रधानमंत्री इमरान दोनों सहमत हैं।     
 

Related Posts