सूर्यवंशी की रिलीज डेट कन्फर्म होते ही स्टार्स और मेकर्स ने इसका प्रमोशन शुरू कर दिया है। इस बीच फिल्म का पहला गाना आइला रे आइला.. रिलीज करने की घोषणा की गई है। यह गाना 21 अक्टूबर को रिलीज किया जाएगा। गाने में अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह नजर आएंगे। फिल्म सूर्यवंशी का डायरेक्शन रोहित शेट्टी ने किया है। इसकी थिएटर रिलीज डेट 5 नवंबर फाइनल की गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहित की इस फिल्म को देशभर में करीब 3200 थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा।