जॉन अब्राहम के प्रोडक्शन में बन रही तारा वर्सेज बिलाल की इंग्लैंड में शूटिंग शुरू हो गई है। फिल्म में हर्षवर्धन राणे और सोनिया राठी मेन लीड हैं। समर इकबाल के निर्देशन में बनी इस फिल्म को जॉन ने प्रोड्यूस किया है। जॉन ने एक क्लैपबोर्ड की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा- "तारा वर्सेज बिलाल की पहले दिन की शुरुआत।" फिल्म संयुक्ता चावला शेख ने लिखी है। गौरतलब है कि जॉन अपने बैनर जेए एंटरटेनमेंट के तहत विक्की डोनर, मद्रास कैफे, परमाणु: द स्टोरी ऑफ पोखरण और बाटला हाउस जैसी फिल्मों का निर्माण किया है।