
अपने जमाने की मशहूर अदाकारा स्वर्गीय श्रीदेवी की बिटिया रानी और फिल्म धड़क की एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर सोशल मीडिया पर सदा चर्चा में बनी रहती हैं। इसकी वजह है जाह्नवी खुद अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। हद यह है कि जाह्नवी के जिम वाले फोटोज और वीडियोज तो सोशल मीडिया पर हमेशा ही वायरल होते देखे जाते हैं। इससे हटकर अब जो वीडियो वायरल हुआ है उसमें जाह्नवी कपूर बेली डांस करती नजर आई हैं। वीडियो में जाह्नवी को बेली डांस मूव्स करते देखना फैंस को पसंद आ रहा है। इसकी वजह यह है कि जाह्नवी ने बेली डांस किसी बॉलीवुड सॉन्ग पर नहीं बल्कि रियलिटी शो डांस दीवाने के टाइटल ट्रेक पर किया है। यहां आपको बतला दें कि जाह्नवी को बेली डांस करने की चुनौती फिल्म धड़क के निर्देशक और डांस दीवाने के जज शशांक खेतान ने दिया है। बहरहाल यह वीडियो वायरल होने के बाद से ही कहा जाने लगा है कि जाह्नवी का यह बेली डांस वाला वीडियो तो किसी का भी दिन बनाने के लिए काफी है। इस बेली डांस वीडियो को जाह्नवी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया और बतौर कैप्शन लिखा है, 'बेली डांस वार्मअप टू हेज टेक डांस दीवाने।' इसी के साथ जाह्नवी शशांक को धन्यवाद देते हुए आगे लिखती हैं कि 'थेन्क्यू शशांक खेतान फॉर दिस चैलेंज।' बेली डांस करते हुए जाह्नवी ने पिंक स्पोर्ट्स ब्रा के साथ ही व्हाइट मिनी शॉर्ट्स पहनी है। इसके साथ ही बालों को पोनी स्टाइल में बांधा है, जिससे वो हॉट लग रही हैं। वैसे जाह्नवी इन दिनों अपनी अगली फिल्म तख्त की शूटिंग में व्यस्त हैं।