YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़ा

रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़ा

मुंबई । कच्चे तेल की कम कीमतों और विदेशी बाजारों में अमेरिकी मुद्रा के कमजोर होने की वजह से बुधवार को शुरुआती कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 26 पैसे चढ़कर 75.09 पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 75.10 पर मजबूती के साथ खुला और फिर 75.09 पर पहुंच गया जो पिछले बंद के मुकाबले 26 पैसे की तेजी को दिखाता है। शुरुआती सौदों में यह 75.13 और 75.09 के करीबी दायरे में घट-बढ़ रहा था। रुपया पिछले सत्र में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 75.35 पर बंद हुआ था। ईद-ए-मिलाद की छुट्टी के चलते मंगलवार को घरेलू मुद्रा बाजार बंद रहा। इस बीच छह मुद्राओं की तुलना में डॉलर का रुख दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत फिसलकर 93.67 पर आ गया।
 

Related Posts