मुंबई हरियाणा की ‘देसी क्वीन’ सपना चौधरी के लटके झटकों के दीवाने एक नहीं लाखों की संख्या में हैं। स्टेज शोज के दौरान दर्शकों की भीड़ ये बताती है कि सपना के दीवाने हर उम्र के हैं। अपने ठुमकों से लोगों के दिलों में हलचल कर देने वालीं सपना चौधरी इन दिनों स्टेज शोज से दूर हैं, लेकिन एक के बाद एक नए हरियाणवी गानों के साथ वह लोगों को खूब एंटरटेन कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसमें वह पीले रंग का शरारा पहनकर अपने नए गाने ‘पतली कमर’ पर जबरदस्त डांस करती नजर आ रही हैं। सपना चौधरी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, अक्सर अपनी तस्वीरों को साथ वह वीडियोज भी शेयर करती हैं, जिसको लोग काफी पसंद करते हैं। हाल ही में उन्होंने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह पीला शरारा पहन कर घर में डांस करती दिखाई दे रही हैं। अपने नए ‘पतली कमर’ पर वह जबरदस्त मूव्स लगाती दिखाई दे रही हैं।
वीडियो को शेयर कर उन्होंने लिखा- पतली पतली कमर… सपना के खुले बाल और उनकी अदाएं इस वीडियो में चार चांद लगा रही हैं। हरियाणवी क्वीन ने जैसे ही ये वीडियो शेयर किया, लोग उनके वीडियो पर ताबडतोड़ लाइक और कॉमेंट करने लगे। एक सोशल मीडिया यूजर ने इस वीडियो को देखने के बाद कॉमेंट करते हुए लिखा- ‘अब बनी कुछ बात’, एक अन्य ने लिखा- ‘बहुत हार्ड’। एक ने लिखा- दिलों की रानी। सोशल मीडिया पर उनके फैंस फायर और हर्ट इमोजी बनाकर शेयर कर रहे हैं। तो वहीं कुछ यूजर्स को सपना की ये अदा पसंद नहीं आई। यूजर ने लिखा- ‘कमर नहीं ये कमरा है’। एक अन्य ने लिखा- ‘उम्र के साथ चेहरे का नूर खत्म हो रहा है’। हरियाणवी गाने ‘पतली कमर’ में सपना चौधरी के साथ विवेक राघव नजर आ रहे हैं। इस नए हरियाणवी गाने को यूके हरियाणवी ने गाया है। इस गाने को एंडी दहिया ने लिखा है। गाने में सपना के ठुमके लोगों को काफी पसंद आ रहा है। गाने को यूट्यूब पर नव हरियाणवी नाम के चैनल पर शेयर किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
सपना चौधरी ने मटकाई 'पतली कमर', फैंस बोले- 'अब बनी कुछ बात' -एक यूजर ने लिखा- ‘कमर नहीं ये कमरा है’, ‘चेहरे का नूर खत्म हो रहा है’