स्टील के बाजार में पिछले 10 दिनों से लगातार लोहे के दाम बढ़ रहे हैं। पिछले 10 दिनों में चार हजार रुपये प्रति टन की तेजी देखने को मिली है। लोहे का भाव 30000 रुपये प्रति टन से बढ़कर 34000 रूपए प्रति टन पर पहुंच गया है।
स्टील उत्पादन घटने से स्टील के दाम बढ़ रहे हैं। बाजार में मांग पहले की तुलना में कम होने के बावजूद भी एकाएक तेजी से कारोबारी भी हैरान है। बाजार में नकदी की कमी होने से भी बाजार में उठाव नहीं है, इसके बाद भी देशभर के स्टील बाजार में तेजी के कारण व्यापारी भी असमंजस में है। लोकसभा चुनाव के दौरान सरकारी निर्माण और सरकारी टेंडर भी कम होते हैं। ऐसी स्थिति में स्टील के दाम बढ़ने से व्यापारी क्षेत्र में हड़बड़ाहट देखने को मिल रही है।
इकॉनमी
स्टील के भाव 10 दिन में 4000 रुपया टन बढ़े