मुंबई शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी स्टारर सुपरहिट फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के 23 साल हो गए। 16 अक्टूबर 1998 में रिलीज हुई इस फिल्म देखकर आज भी युवाओं को कुछ कुछ होने लगता है। काजोल का टॉम बॉय अवतार हो या रानी मुखर्जी का ग्लैमरस रुप, आज भी दर्शक भूल नहीं पाते हैं। इस फिल्म के डायरेक्टर करण जौहर के लिए भी ‘कुछ कुछ होता है’ बेहद खास है। फिल्म के 23 साल पूरा होने पर करण अपने इमोशन को रोक नहीं पाए और सोशल मीडिया पर अपनी भावनाएं जाहिर की। करण जौहर ने अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा ‘बेस्ट कास्ट, क्रू और दर्शकों का आभार, जो 23 साल से इस स्टोरी पर अपना प्यार दे रहे हैं! थैंक यू’
इसके अलावा करण ने एक वीडियो शेयर कर लिखा ‘प्यार, दोस्ती और ढेर सारी यादों के 23 साल! कैमरे के पीछे मेरा पहला मौका था और इसने मेरे अंदर सिनेमा के लिए एक अनोखा प्यार जगाया, जो आज भी मेरे अंदर मौजूद है’। धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनी ‘कुछ कुछ होता है’ फिल्म में दोस्ती और प्यार की कहानी को बेहद इमोशनल तरीके से फिल्माया गया था। राहुल और अंजलि के किरदार में शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी ने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस फिल्म को लेकर करण जौहर इसलिए भी इमोशनल होते हैं क्योंकि 23 साल पहले ‘कुछ कुछ होता है’ से ही करण जौहर ने डायरेक्शन डेब्यू किया था। इस फिल्म को डायरेक्ट करते समय ही शाहरुख, काजोल और रानी से ऐसी दोस्ती हुई जो आज भी कायम है। इस रोमांटिक ड्रामा फिल्म को यश जौहर ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म से करण जौहर ने काफी कुछ सीखा था। इसके बाद तो पिछले 23 साल में करण ने कई शानदार फिल्में बॉलीवुड को दी हैं।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
कुछ कुछ होता है’ के 23 साल पर बेस्ट कास्ट, क्रू और दर्शकों का आभार -करण जौहर हुए इमोशनल, बोले- स्टोरी पर अपना प्यार दे रहे सभी को थैंक यू’