मुंबई । अमेरिका में पहला बिटकॉइन फ्यूचर्स बेस्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) लॉन्च होने के बाद बिटकॉइन की कीमत तीन प्रतिशत से अधिक बढ़कर 63,901 डॉलर पर पहुंच गई। यह अभी तक के अपने उच्च स्तर की ओर बढ़ रहा है। हाल के दिनों में बिटकॉइन फ्यूचर्स ईटीएफ के शुरू होने की अटकलों से इसमें तेजी आई है। बाजार पूंजीकरण के लिहाज से दुनिया की इस सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी की कीमत जुलाई के आखिरी में निम्न स्तर से लगभग दोगुना हो गई है। बिटकॉइन ने इस वर्ष अप्रैल में लगभग 65,000 डॉलर का रिकॉर्ड बनाया छुआ था। इस वर्ष अभी तक इसमें 121 प्रतिशत से अधिक की तेजी आई है। दूसरी सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी ईथर की कीमत 2 प्रतिशत से अधिक तेजी के साथ 3,857 डॉलर पर था। कार्डानो की कीमत लगभग 2 प्रतिशत गिरकर 2.10 डॉलर पर आ गया। शिबा इनु, बाइनेंस कॉइन, सोलाना और लाइटकॉइन जैसे अन्य डिजिटल टोकन में तेजी आई है।
इकॉनमी
बिटकॉइन की कीमत 64,000 डॉलर पहुंची