YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पंजाब चुनाव से पहले निकलेगा किसान आंदोलन का हल

 पंजाब चुनाव से पहले निकलेगा किसान आंदोलन का हल

नई दिल्ली । पंजाब में सीएम पद से इस्तीफा देते ही कांग्रेस छोड़ने का ऐलान करने वाले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने अब पार्टी को दोहरा झटका देने का फैसला लिया है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को नई पार्टी बनाने का ऐलान किया और साथ ही किसान आंदोलन का हल निकलने की सूरत में भाजपा संग गठबंधन की भी बात कही है। फिलहाल किसान आंदोलन जिस जटिल मोड़ पर पहुंच गया है, उसका कोई हल निकलता नहीं दिख रहा है। लेकिन कैप्टन अमरिंदर सिंह के बयान से यह संकेत जरूर मिलता है कि केंद्र सरकार उनसे मशविरा लेकर अंदरखाने किसान आंदोलन खत्म कराने के लिए प्रयास कर रही है। किसान आंदोलन का यदि कोई हल निकलता है तो यह भाजपा और कैप्टन अमरिंदर सिंह दोनों के लिए फायदेमंद हो सकता है। इस एक मामले पर ही दोनों की राजनीति भी टिकी हुई है। किसान आंदोलन यदि इसी तरह जारी रहता है तो कैप्टन अमरिंदर सिंह के लिए भाजपा के साथ जाना रिस्की हो सकता है। भाजपा का राज्य में जिस तरह का तीखा विरोध है, उसका खामियाजा सीधे तौर पर कैप्टन को भी भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में यह भाजपा और कैप्टन, दोनों के ही हित में होगा कि पंजाब में चुनाव से पहले किसान आंदोलन का कोई समाधान निकल आए। हाल ही में केंद्र सरकार ने सीमांत राज्यों में बीएसएफ के क्षेत्राधिकार के दायरे को 10 किलोमीटर से बढ़ाकर 50 किलोमीटर तक कर दिया है। इसका पंजाब में भी विरोध हो रहा है। कांग्रेस ने इसे लेकर आरोप लगाया है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह की सलाह पर ही केंद्र सरकार ने यह फैसला लिया है। भले ही कैप्टन अमरिंदर और भाजपा के बीच अंदरखाने कोई सहमति हो, लेकिन खुलकर साथ आने का रिस्क फिलहाल नहीं लिया जा सकता। ऐसे में कैप्टन अमरिंदर यदि यह कहते हैं कि किसान आंदोलन का हल निकलने पर वह भाजपा के साथ जा सकते हैं तो फिर इसके मायने हैं। यह संभव है कि पंजाब में चुनाव से पहले कोई हल निकल आए। 
 

Related Posts