YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

 पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम - पाक से ड्रोन से आई 22 विदेशी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व हेरोइन बरामद

 पंजाब को दहलाने की साजिश नाकाम - पाक से ड्रोन से आई 22 विदेशी पिस्टल, मैगजीन, कारतूस व हेरोइन बरामद

तरनतारन । त्योहारों के दिनों में पंजाब को दहलाने लिए पाकिस्तान की ओर से ड्रोन के माध्यम से भारत भेजी असलहा की बड़ी खेप रात को काउंटर इंटेलिजेंस और बीएफएफ ने बरामद की है। इसमें 22 विदेशी पिस्टल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस (9एमएम) एक किलो हेरोइन, 72 ग्राम अफीम शामिल है। काउंटर इंटेलिजेंस के एआईजी सुखमिंदर सिंह मान को सूचना मिली थी कि पंजाब का माहौल खराब करने लिए पाक की ओर से लगातार प्रयास किए जा रहे हैं और डीजीपी इकबाल प्रीत सिंह सहोता ने मंगलवार को ही अलर्ट किया था। जिस दौरान काउंटर इंटेलिजेंस की टीम को पता चला कि ड्रोन के माध्यम से पाकिस्तान से असलहा की खेप भारत भेजी गई है। मंगलवार रात को सेक्टर खेमकरण के बीओपी टीबंध के पास प्लास्टिक के बैग को बरामद किया गया। जिसकी बीएफएफ और काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों ने तलाशी ली। बैग से 9एमएम मार्का के 22 विदेशो पिस्टल, 44 मैगजीन, 100 कारतूस, एक किलो हेरोइन, 72 ग्राम अफीम मिली। जिसके बाद बीएसएफ और काउंटर इंटेलिजेंस ने मिलकर तलाशी आभियान शुरू कर दिया है। काउंटर इंटेलिजेंस के अधिकारियों को कुछ फोन नंबर मिले थे जिनकी ट्रेसिंग की गई। ट्रेसिंग दौरान कुछ नाम सामने आए जो पहले भी पाक से असलहा और नशा मंगवा चुके थे। इसके साथ पता चला कि रात को ड्रोन के माध्यम से और खेप आई हैं। इस खेप को बीएसएफ की 101 बटालियन के असिस्टेंट कमांडेंट आशीष कपूर, काउंटर इंटेलिजेंस के 4 इंस्पेक्टर इंदरदीप सिंह की संयुक्त टीम ने बरामदगी की। सूत्रों के मुताबिक खालिस्तानी मूवमेंट को हवा देने लिए पाकिस्तान में बड़ी योजना बनाई गई है।
 

Related Posts