
दुबई । वेस्ट इंडीज टीम में फैबियन एलन की जगह पर अब अकील होसेन को आईसीसी टी20 विश्व कप क्रिकेट के लिए टीम में शामिल किया गया है। इससे पहले आईसीसी की तकनीकी समिति ने फैबियन एलन की जगह पर प्रतिस्थापन के रूप में स्पिनर होसेन के नाम को सहमति दे दी है। फैबियन ने नौ एकदिवसीय और छह टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। एलन को टखने की चोट के कारण बाहर होना पड़ा है। कोविड-19 को देखते हुए टीमों को अतिरिक्त खिलाड़ियों के साथ यात्रा करने के लिए भत्ते के अनुसार होसिन रिजर्व था।
वहीं अब रिजर्व सूची में होसीन की जगह अनकैप्ड खिलाड़ी गुडाकेश मोती शामिल किये जाएंगे। गौरतलब है कि किसी खिलाड़ी के प्रतिस्थापन से पहले इवेंट तकनीकी समिति की मंजूरी अनिवार्य होती है। टी20 विश्व कप 2021 की इवेंट तकनीकी समिति में क्रिस टेटली (हेड ऑफ़ इवेंट्स, चेयर), क्लाइव हिचकॉक (आईसीसीसीनियर क्रिकेट ऑपरेशंस मैनेजर), राहुल द्रविड़ और धीरज मल्होत्रा (बीसीसीआई प्रतिनिधि), साइमन डोल, इयान बिशप और (स्वतंत्र सदस्य) शामिल हैं।
वेस्टइंडीज टीम 23 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ अपना पहला मुकाबला खेलेगी। वे टी20 विश्व कप के गत चैंपियन हैं और टूर्नामेंट में एक के रूप में प्रवेश करेंगे।