यरूशलम । वेस्ट बैंक में रहने वाले फिलिस्तीनी नागरिक इजराइल के चेकपोस्ट और नाकों पर बेरोकटोक जा सकते हैं, क्योंकि इजराइल उन्हें आईडेंटीटी कार्ड जारी करने जा रहा है।1967 से वेस्ट बैंक पर इजराइल का कब्जा है। इसके बाद यहां के 4,000 फिलिस्तीनी नागरिकों को पहचान पत्र जारी किए जाएंगे।ऑफिशियल रजिस्ट्रेशन का यह अभियान सालों से बंद पड़ा था।इजराइल सरकार का यह कदम उन 2,800 लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा, जो गजा पट्टी के पूर्व नागरिक हैं।सरकार ने उन्हें कानूनी दर्जा देने का फैसला किया है। ये लोग 2007 में गाजा पट्टी से भागकर तब वेस्ट बैंक आ गए थे जब हमास के साथ आंतरिक संघर्ष चल रहा था।
इजराइल ने छह हफ्ते तक चले युद्ध में इलाके पर कब्जा कर लिया था।तब से यहां रहने वाले लोगों के साथ इजराइली सेना की झड़पें होती रहती हैं।इजरायल दावा करता है कि यह जमीन यहूदियों की है,इसके बाद में मुस्लिम आक्रमणकारियों ने कब्जा कर लिया था।उन्हें अब यह जमीन वापस कर देनी चाहिए।
वर्ल्ड
वेस्ट बैंक के फिलिस्तीनी नागरिकों को आईडेंटीटी कार्ड जारी करेगा इजराइल