नई दिल्ली। इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी रिवोल्ट मोटर्स का इरादा अगले साल जनवरी तक अपनी उत्पादों की श्रृंखला का शतप्रतिशत स्थानीयकरण करने का है। कंपनी गुरुवार से देश के 70 शहरों में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल आरवी 400 की बुकिंग को फिर से खोलने जा रही है। अभी तक कंपनी 70 प्रतिशत स्थानीयकरण हासिल कर पाई है।
रिवोल्ट मोटर्स के संस्थापक राहुल शर्मा ने कहा, ‘‘कंपनी का लक्ष्य जनवरी तक 100 प्रतिशत स्थानीयकरण का है। हम इसे हासिल कर पाएंगे।’’ रिवोल्ट फिलहाल हरियाणा के मानेसर कारखाने में इलेक्ट्रिक बाइक का विनिर्माण करती है। अभी इस संयंत्र की स्थापित क्षमता एक लाख इकाई सालाना की है। शर्मा ने कहा, ‘‘हम इस संयंत्र की क्षमता बढ़ाने जा रहे हैं। इसके अलावा हम अगले साल कई नए उत्पाद भी लाएंगे।’’ हालांकि, उन्होंने इसका अधिक ब्योरा नहीं दिया। सरकार की नीतियों की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि देश का इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र अब तेजी से आगे बढ़ने के लिए तैयार है।
इकॉनमी
जनवरी तक उत्पादों का पूरा स्थानीयकरण करेगी रिवोल्ट मोटर्स -इलेक्ट्रिक बाइक कंपनी फिर शुरू करेगी मोटरसाइकिल आरवी 400 की बुकिंग