मुम्बई शेयर बाजार की सप्ताह के दूसरे कारोबारी दिन मंगलवार को कमजोर शुरुआत हुई है। बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 64.37 अंक करीब 0.17 फीसदी की बढ़त के साथ 39,025.16 के स्तर के पर कारोबार कर रहा है। वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी करीब 4.95 अंक करीब 0.04 फीसदी की गिरावट के साथ 11,677.10 के आसपास कारोबार कर रहा है।
दिग्गजों शेयरों के साथ मिड और स्मॉलकैप शेयरों में भी मायूसी नजर आ रही। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.02 फीसदी की मामूली बढ़त के साथ 14,534.58 के स्तर पर नजर आ रहा है। वहीं, स्मॉलकैप इंडेक्स 0.08 फीसदी की कमजोरी के साथ 14,161.65 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। क्रूड (कच्चे तेल) में आई तेजी के चलते तेल और गैस शेयर दबाव में आ गए हैं। बीएसई का ऑयल एंड गैस इंडेक्स 0.22 फीसदी की गिरावट के साथ कारोबार कर रहा है। पीएसयू बैकों में दबाव के चलते बैंक निफ्टी 0.10 फीसदी की कमजोरी के साथ कामकाज कर रहा है। निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 0.64 फीसदी की कमजोरी और निजी बैंक इंडेक्स 0.18 फीसदी की बढ़त के साथ काम कर रहा है।
बाजार में मेटल, रियल्टी, ऑटो, एफएमसीजी इंडेक्स में लाल निशान में कारोबार कर रहे है। निफ्टी का मेटल इंडेक्स 0.60 फीसदी, रियल्टी इंडेक्स 0.13 फीसदी, एफएमसीजी इंडेक्स 0.91 फीसदी और ऑटो इंडेक्स 0.05 फीसदी की गिरावट के साथ काम कर रहे है। कारोबार के इस दौरान निफ्टी का आईटी, फार्मा, मीडिया हरे निशान में दिख रहा है। निफ्टी का आईटी इंडेक्स 0.53 फीसदी, फार्मा इंडेक्स 0.34 फीसदी की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
इकॉनमी
शेयर बाजार की मिलीजुली शुरुआत