YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

वर्ल्ड

आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने उपहार में मिली 10लाख डॉलर की घड़ी बेची 

आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने उपहार में मिली 10लाख डॉलर की घड़ी बेची 

इस्‍लामाबाद । आर्थिक रूप से बदहाल पाकिस्‍तान के पीएम इमरान खान ने भी देश को चूना लगाने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी। विदेशों से मिले उपहार के मामले में बुरी तरह से घिर गए हैं। इमरान खान को खाड़ी देशों के एक राजकुमार ने 10 लाख डॉलर की एक घड़ी उपहरा में दी थी। विपक्षी दलों ने आरोप लगाया है कि पाकिस्‍तानी प्रधानमंत्री ने इसे बेचकर देश के सरकारी खजाने को बड़ा चूना लगा दिया। पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की बेटी मरियम ने विदेशी उपहारों को लेकर इमरान खान पर जोरदार हमला बोला है और कहा कि पीटीआई नेता ने उपहारों को लूट लिया। दरअसल, विदेशी के दौरे के दौरान पाकिस्‍तान के राष्ट्र प्रमुखों या संवैधानिक पदों पर बैठे अधिकारियों के बीच उपहारों का आदान-प्रदान नियमित रूप से होता है। गिफ्ट डिपॉजिटरी (तोशाखाना) के नियमों के अनुसार, ये उपहार तब तक राज्य की संपत्ति रहते हैं जब तक कि उन्हें खुली नीलामी में बेचा नहीं जाता। मीडिया ने बताया कि नियम अधिकारियों को बिना कुछ भुगतान किए 10,000 रुपए से कम के बाजार मूल्य के उपहार रखने की अनुमति देते हैं।
नवाज शरीफ की बेटी तथा पीएमएल-एन की उपाध्यक्ष मरियम नवाज ने उर्दू में ट्वीट किया, 'इमरान खान ने दूसरे देशों से मिले उपहारों को बेच दिया है। खलीफा हजरत उमर (पैगंबर मुहम्मद के साथी) अपनी कमीज और बागे के लिए जवाबदेह थे और दूसरी तरफ, आप (इमरान खान) ने तोशाखाना से विदेशी उपहार लूटे और आप मदीना स्थापित करने की बात कर रहे हैं? कोई व्यक्ति (खान) कैसे इतना असंवेदनशील, बहरा, गूंगा और अंधा हो सकता है?' विपक्षी गठबंधन - पाकिस्तान डेमोक्रेटिक मूवमेंट (पीडीएम) - के अध्यक्ष मौलाना फजलुर रहमान ने कहा कि ऐसी खबरें हैं कि प्रधान मंत्री खान ने एक राजकुमार से प्राप्त एक कीमती घड़ी बेच दी है। उन्होंने कहा, 'यह शर्मनाक है।' सोशल मीडिया पर ऐसी खबरें चल रही हैं कि खान को एक खाड़ी देश के एक राजकुमार ने 10 लाख डॉलर की घड़ी भेंट की थी। इस घड़ी को कथित तौर पर दुबई में खान के करीबी सहयोगी ने बेचकर प्रधानमंत्री को 10 लाख डॉलर दिए गए थे। राजकुमार कथित तौर पर इमरान खान को उपहार में दी गई घड़ी की बिक्री के बारे में जानता है। पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) पंजाब के अध्यक्ष राणा सनाउल्लाह ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अन्य देशों के प्रमुखों से प्रधानमंत्री को मिले उपहारों की कथित बिक्री के कारण पाकिस्तान को बदनाम किया गया है। 
 

Related Posts