बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने पॉपुलर तेलुगु फिल्म 'हिट' के हिंदी रीमेक के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में शुरू कर दी। एक सूत्र ने बताया, "टीम ने अपने मुंबई शेड्यूल के लिए काम करना शुरू कर दिया है और राजकुमार राव ने 20 अक्टूबर से इस फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।" सूत्र ने आगे खुलासा किया कि टीम का लक्ष्य नवंबर के पहले सप्ताह में मुंबई शेड्यूल को खत्म करना है। दिवाली के ब्रेक के बाद टीम तीसरे शेड्यूल की शूटिंग मनाली में करेगी। शैलेश कोलानु के निर्देशन में बन रही इस कॉप ड्रामा फिल्म में राजकुमार के अलावा सान्या मल्होत्रा भी लीड रोल में हैं। दिल राजू प्रोडक्शंस और भूषण कुमार ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -राजकुमार राव ने 'हिट' के हिंदी रीमेक के दूसरे शेड्यूल की शूटिंग मुंबई में की शुरू