श्रीलंका की सिंगर योहानी इन दिनों अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। हाल ही में खबर सामने आई थी कि 'मनिके मगे हिते' सॉन्ग से पॉपुलर हुईं योहानी अजय देवगन स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' के लिए एक गाना गाएंगी। अब खबर है कि योहानी के इस गाने में नोरा फतेही और सिद्धार्थ मल्होत्रा डांस करते नजर आने वाले हैं। योहानी ने खुद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने बॉलीवुड डेब्यू को लेकर बातें बताई थीं। दरअसल, योहानी अजय देवगन, रकुल प्रीत सिंह और सिद्धार्थ मल्होत्रा स्टारर फिल्म 'थैंक गॉड' के लिए अपने सॉन्ग 'मनिके मगे हिते' को हिंदी में गाने वाली हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, योहानी के इस स्पेशल रोमांटिक गाने पर नोरा और सिद्धार्थ एक साथ डांस करते दिखाई देंगे। इंद्र कुमार के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में गाना गाने को लेकर योहानी भी काफी उत्साहित हैं। यह फिल्म अगले साल थिएटर में रिलीज की जाएगी। कहा जा रहा है कि इस गाने को तनिष्क बागची कम्पोज करेंगे और रश्मि विराग इसे लिखेंगी। बता दें कि योहानी कुछ दिनों पहले 'बिग बॉस 15' के सेट पर होस्ट सलमान खान के साथ नजर आईं थीं। जिसका एक वीडियो काफी वायरल हुआ था।