एक्टर सलमान खान स्टारर 'अंतिम: द फाइनल ट्रुथ' 26 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब खबर सामने आ रही है कि मेकर्स इस एक्शन ड्रामा फिल्म का ट्रेलर अगले हफ्ते रिलीज करेंगे। 'अंतिम' में सलमान के अलावा आयुष शर्मा भी लीड रोल में हैं। फिल्म में सलमान पुलिस वाले और आयुष गैंगस्टर के किरदार में नजर आने वाले हैं। 'अंतिम' मराठी फिल्म 'मुलशी पैटर्न' की हिन्दी रीमेक है। इसे देशभर में पांच भाषाओं हिन्दी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और उड़िया में रिलीज किया जाएगा। फिल्म का प्रोडक्शन सलमान खान फिल्म्स ने किया है। जबकि डायरेक्शन महेश मांजरेकर ने किया है। सलमान आखिरी बार फिल्म 'राधे : योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिखाई दिए थे, जो कि फ्लॉप साबित हुई थी। 'राधे' और 'अंतिम' के अलावा सलमान 2021 में 'पठान' और 'लाल सिंह चड्ढा' में कैमियो रोल में दिखाई देंगे।