YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों से ही अरबों की कमाई होने की उम्मीदें 

बीसीसीआई को प्रसारण अधिकारों से ही अरबों की कमाई होने की उम्मीदें 

मुम्बई । भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) को अगले पांच साल में साल (2023 से 2027) के बीच ही आईपीएल के प्रसारण (टीवी और डिजिटल) अधिकारों से करीब पांच अरब डॉलर की कमाई होने की उम्मीद है। इसका कारण यहा है कि अगले साल से आईपीएल में दो नई टीम शामिल हो जाएंगी जिनके लिए बोली लगाने की प्रक्रिया में कई कारोबारी घराने हैं। यहां तक कि इंग्लैंड के मैनचेस्टर यूनाईटेड क्लब ने भी इसमें रुचि दिखाई है। आईपीएल के प्रसारण अधिकार 2018 से 2022 के चक्र के लिये स्टार इंडिया के पास है। इसका उस समय मूल्यांकन करीब ढाई अरब डॉलर था पर अगले चक्र में यह रकम दुगुनी (करीब 36000 करोड़ रूपये) होने की उम्मीद है।
बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,‘‘ अमेरिका स्थित एक कंपनी ने कुछ समय पहले आईपीएल मीडिया अधिकारों के लिये बोली लगाने में दिलचस्पी जताई थी । 2022 से आईपीएल में दस टीमें होंगी और 74 मैच हो जायेंगे जिससे इसका मूल्य भी बढेगा।’’उन्होंने कहा ,‘‘ दो नयी टीमों के आने से 7000 से 10000 करोड़ रूपये आयेंगे और प्रसारण अधिकार भी बढ जायेंगे । अगले चक्र में आईपीएल के प्रसारण अधिकार चार से पांच अरब डॉलर तक के होने की संभावना है।’’ हालांकि किसी भी विदेशी कंपनी को आईपीएल मीडिया प्रसारण अधिकार तभी मिलेंगे जब उसकी भारतीय शाखा हो। पिछली बार टीवी और डिजिटल मीडिया अधिकार स्टार इंडिया ने खरीदे थे।
 

Related Posts