YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

 टी10 और द हंड्रेड भी आगे बढ़ने चाहिये : रॉय 

 टी10 और द हंड्रेड भी आगे बढ़ने चाहिये : रॉय 

अबु धाबी । इंग्लैंड के स्टार सलामी बल्लेबाज जेसन रॉय के अनुसार क्रिकेट के नए प्रारूप द हंड्रेड और टी10 को भी पहले से चल रहे खेल प्रारुपों के साथ जारी रखा जा सकता है। क्रिकेट में टेस्ट के साथ ही एकदिवसीय ओर टी20, जैसे प्रारुप सबसे लोकप्रिय हैं। वहीं टी10 प्रारूप को साल 2028 ओलंपिक में जगह दिलाने के प्रयास चल रहे हैं जबकि इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने 100 गेंद का एक  नया प्रारूप भी शुरू किया है। अबु धाबी टी10 लीग में दिल्ली बुल्स की ओर से खेलने वाले रॉय ने कहा, ‘‘ये एक साथ अस्तित्व में हैं, क्या ऐसा नहीं है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘टी10 में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी खेल रहे हैं, द हंड्रेड में काफी प्रतिभावान खिलाड़ी खेल रहे हैं।’’
गौरतलब है कि रॉय तीन साल के बाद अबुधाबी टी10 में वापसी कर रहे हैं और उन्होंने कहा कि टी10 प्रारूप से उनके बड़े शॉट खेलने की तकनीक बेहतर हुई है रॉय ने कहा, ‘‘आपके पास लाल गेंद का क्रिकेट है, एकदिवसीय क्रिकेट है और टी20 क्रिकेट है। ये आपके तीन खेल हैं जिन पर आपको काम करने की जरूरत है। इसमें अब आप द हंड्रेड और टी10 जोड़ दो, यह काफी मजेदार हो जाएगा, विशेषकर मेरे जैसे खिलाड़ियों के लिए जो बाकी सभी प्रारूपों में खेलते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘अब इस प्रारूप में खेलकर नया कौशल सीखना शानदार है, यह तरोताजा करने वाला है, यह आपको युवा रखता है जो अच्छा है। मुझे लगता है कि ये सभी एक साथ अस्तित्व में रह सकते हैं।’’
 

Related Posts