YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

 भारत में न्यू ऑडी क्यू5 जल्द होगी लॉन्च -कंपनी अपनी इस लग्जरी कार को जल्द करेगी पेश,  बुकिंग शुरू

 भारत में न्यू ऑडी क्यू5 जल्द होगी लॉन्च -कंपनी अपनी इस लग्जरी कार को जल्द करेगी पेश,  बुकिंग शुरू

नई दिल्ली ।  ऑडी इंडिया कंपनी अपनी न्यू ऑडी क्यू5 लग्जरी कार को भारतीय बाजार में जल्द पेश करने वाली है। ऑटोमोबाइल कंपनी ऑडी ने अपनी बेस्ट सेलिंग एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल 2022 ऑडी क्यू5 की बुकिंग शुरू कर दी है। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट  पर जाकर इस कार को बुक करा सकते हैं। 
ऑडी क्यू5 की बुकिंग अमाउंट 2 लाख रुपये है। ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट स्पोर्टी लुक और लेटेस्ट फीचर्स से लैस होगी। भारत में 2022 ऑडी क्यू5  फेस‎लिफट को न्यू ऑडी क्यू5  प्री‎मियम प्लस और न्यू ऑडी क्यू5 टेक्नालॉजी जैसे 2 शानदार वेरिएंट में पेश करने की तैयारी है। अपकमिंग मेड इन इंडिया ऑडी क्यू5 फेस‎लिफट की बुकिंग शुरू करते हुए मीडिया से बातचीत में ऑडी इंडिया के प्रमुख बलबीर सिंह ढिल्लो ने बताया कि नई ऑडी क्यू5 अपने सेगमेंट में शानदार फीचर्स, कंफर्ट और पावरफुल इंजन से लैस है। नए डिजाइन से ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट जबरदस्त हो गई है। 
आपको बता दें कि बीते दिनों ऑडी ने अपनी अपकमिंग एसयूवी ऑडी क्यू5 का औरंगाबाद स्थित एसएवीडब्ल्यूआईपीएल प्लांट में प्रोडक्शन शुरू किया है। 2022 ऑडी क्यू5  फेसलिफ्ट  के लुक, डिजाइन और इंजन पावर की बात करें तो इसमें वर्टिकल स्ट्रट्स वाली सिंगल फ्लेम ग्रिल के साथ ही रिडिजाइन्ड बंपर, 19 इंच की नई व्हील, नई एलईडी हेडलैंप, नई टेललाइट्स लगी हैं। इसमें 2.0 लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन लगा है, जो कि 249बीएचपी की पावर और 370 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। नई ऑडी क्यू5 7 स्पीड डुअल क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से लैस है। अकमिंग ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट की भारत में मर्सडीज -बेंझ जीएलसी, लेंड रोवर डिस्कवरी स्पेाटर्स और बीएमडब्ल्यू एक्स3 जैसी एसयूवी से टक्कर होगी। ऑडी क्यू5 फेसलिफ्ट भारत में 60 लाख रुपये की प्राइस रेंज में लॉन्च की जा सकती है।इस एसयूवी को ऑडी के क्वात्रो एडब्ल्यूडी सिस्टम के साथ पेश किया गया है। 
न्यू ऑडी क्यू5 के फीचर्स की बात करें तो इसमें ऑडी पार्क असिस्ट, कंफर्ट चाबी के साथ ही सेंसर कंट्रोल्ड बूट लिड ऑपरेशन, ऑडी एक्सक्लूसिव पियानो ब्लैक, ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस, प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम, वायरलेस चार्जिंग, अलेक्सा सपोर्ट और कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी से लैस 10.1 इंच का  एमएमआई टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 8 एयरबैग्स समेत कई सारे स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स हैं। 
 

Related Posts