नई दिल्ली । जापानी कंपनी कावासाकी ने बाइक झेड650 आरएस की घोषणा की है। यह बाइक कंपनी के लोकप्रिय झेड900 आरएस रेट्रो क्लासिक मॉडल का छोटा वर्जन है। झेड650 आरएस बाइक भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड की इंटरसेप्टर 650 की प्रतिद्वंद्वी होगी। कावासाकी की नई बाइक झेड650 आरएस में झेड650 नेक्ड स्ट्रीटफाइटर और निंजा 650 सुपरस्पोर्ट के तरह कई समान फीचर्स हैं। यह बाइक मिडलवेट जो कि रेट्रो झेड 900 आरएस से डिजाइन संकेत लेती है। कवासकी की झेड650 आरएस गोल आकार के रियरव्यू मिरर, क्रोम बेजल्स, अंडरबेली एग्जॉस्ट, फ्लैट सिंगल-पीस सीट, और विंटेज-लुकिंग स्पोक व्हील्स से लैस है। इसमें एक गोलाकार आकार की हेडलाइट यूनिट भी है। कावासाकी झेड650 आरएस में राइडर को आरामदायक पोस्चर के लिए एक अपराइट हैंडलबार सेटअप लगाया गया है। बाइक के फुटपेग्स थोड़े पीछे की ओर सेट करे गए हैं लेकिन ये अग्रेसिव नहीं हैं।झेड650 आरएस की अन्य प्रमुख हाईलाइट्स – झेड650 आरएस मॉडल में एलसीडी स्क्रीन है। इतना ही नहीं इसमें आपको टियरड्रॉप-शेप्ड फ्यूल टैंक, एक एलईडी टेल लैंप, एक ट्विन-पॉड सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और एलईडी टर्न सिग्नल भी मिलेंगे। यूरोपीय ग्राहकों के लिए इस बाइक में तीन रंग विकल्प भी दिए गए हैं–मैटेलिक मूनडस्ट ग्रे / एबोनी, कैंडी एमराल्ड ग्रीन, और मैटेलिक स्पार्क ब्लैक।
ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत मे समान रंग विकल्प पेश किए जाएंगे। भारत के बाजार में कावासाकी की ये नई बाइक कैसा बीजिनेस करेगी ये तो लॉन्च होने के बाद ही पता चलेगा।सूत्रों की माने तो झेड650 आरएस दिवाली पर लॉन्च हो सकती है। लॉन्च होने पर, यह ट्रायम्फ बोनेविले रेंज सहित अन्य रेट्रो-क्लासिक मॉडलों पर भी नजर रखेगा।
इकॉनमी
कावासाकी ने की बाइक झेड650 आरएस की घोषणा -रॉयल एनफील्ड इंटरसेप्टर 650 को मिलेगी टक्कर