YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

विराट की भारतीय टीम में कई मैच विजेता : स्मिथ

विराट की भारतीय टीम में कई मैच विजेता : स्मिथ

मेलबर्न । ऑस्ट्रेलिया के अनुभवी बल्लेबाज स्टीव स्मिथ ने कहा है कि विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय टीम आईसीसी टी20 विश्व कप में जीत की प्रबल दावेदार है। स्मिथ ने कहा कि भारतीय टीम में कई मैच विजेता खिलाड़ी हैं जो कभी भी मैच पलट सकते हैं। भारत ने अभ्यास मैच में पहले इंग्लैंड और उसके बाद ऑस्ट्रेलिया को हराकर अपनी श्रेष्ठता साबित की है। स्मिथ ने कहा, ‘वह शानदार टीम है और उसके पास कुछ बेहतरीन मैच विजेता खिलाड़ी हैं।' उन्होंने कहा, ‘वे पिछले कुछ महीनों से इन हालात में खेल रहे हैं, हाल ही में आईपीएल खेलने से उन्हें यूएई के मैदानों की आदत बन गयी है।' स्मिथ ने भी अभ्यास मैच में अपनी टीम के लिए अर्धशतक लगाया जिससे उनका भी मनोबल बढ़ा हुआ है।  उन्होंने कहा, ‘फिर से क्रीज पर कुछ समय बिताना अच्छा लगा। तीन विकेट गिरने के बाद खेलना  आसान नहीं होता।' उन्होंने कहा, ‘मैने आईपीएल में ज्यादा मैच नहीं खेले लेकिन नेट पर काफी समय बिताया जिससे मुझे लय हासिल करने में सहायता मिली।' 
 

Related Posts