मुंबई । वैश्विक बाजारों में व्यापक स्तर पर सकारात्मक रुख और एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक, टाइटन एवं बजाज ऑटो के शेयरों में तेजी के साथ सेंसेक्स शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में 200 अंक से अधिक ऊपर चढ़ा। शुरुआती सौदों में 30 शेयरों वाला सूचकांक 207.09 अंक बढ़कर 61,130.59 पर कारोबार कर रहा था। इसी तरह निफ्टी 65.65 अंक की तेजी के साथ 18,243.75 पर था। सेंसेक्स में एचडीएफसी लगभग दो प्रतिशत की तेजी के साथ शीर्ष पर था। इसके बाद टाइटन, पावरग्रिड, बजाज ऑटो, एचडीएफसी बैंक और भारती एयरटेल के शेयरों का स्थान रहा। दूसरी ओर, एनटीपीसी, इंफोसिस, एचसीएल टेक, टाटा स्टील और बजाज फाइनेंस के शेयरों को नुकसान हुआ। पिछले सत्र में 30 शेयरों वाला सूचकांक 336.46 अंक की गिरावट के साथ 60,923.50 पर और निफ्टी 88.50 अंक गिरकर 18,178.10 पर बंद हुआ था।
इकॉनमी
सेंसेक्स 61,000 और निफ्टी 18,200 के पार