नई दिल्ली । देश की प्रमुख डिजिटल पेमेंट कंपनी पेटीएम के आईपीओ का निवेशकों को बेसब्री से इंतजार है। चीन के अरबपति जैक मा के एंट ग्रुप के निवेश वाली यह कंपनी दिवाली के आसपास आईपीओ लाने की तैयारी में है। इसे देश का अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ माना जा रहा है। पेटीएम का आईपीओ 16,600 करोड़ रुपए का होगा। लेकिन वैल्यूएशन में मतभेद के चलते कंपनी 2000 करोड़ रुपए की प्री-आईपीओ सेल से किनारा करने पर विचार कर रही है। सूत्रों के मुताबिक इनिशियल इनवेस्टर फीडबैक के आधार पर कंपनी 20 अरब डॉलर का वैल्यूएशन चाहती है लेकिन एडवाइजर्स ने डील के लिए इससे कम वैल्यूएशन की सिफारिश की है। यूनिकॉर्न पर नजर रखने वाली फर्म सीबी इनसाइट के मुताबिक पेटीएम का लास्ट वैल्यूएशन 16 अरब डॉलर था। इस साल कई कंपनियों का आईपीओ जबरदस्त हिट रहा है और इसे देखते हुए पेटीएम भी मजबूत निवेशकों की उम्मीद कर रही है।
इकॉनमी
पेटीएम को लग सकता है 2,000 करोड़ का झटका!