YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

स्पोर्ट्स

कर्नाटक की कप्तानी करेंगे मनीष 

कर्नाटक की कप्तानी करेंगे मनीष 

मुम्बई । बल्लेबाज मनीष पांडे सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में कर्नाटक की 20 सदस्यीय टीम की कप्तानी करेंगे। यह टूर्नामेंट अगले माह 4 नवंबर 2021 को शुरू होने वाला है। मयंक अग्रवाल और देवदत्त पडिक्कल की सलामी जोड़ी को भी इस टूर्नामेंट के ग्रुप चरणों के लिए टीम में शामिल किया गया है। मनीष टेनिस एल्बो की चोट के कारण सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के पिछले संस्करण में नहीं थे। तब करुण नायर ने टीम की कमान संभाली थी। पवन देशपांडे पिछले सत्र की तरह ही इस बार भी उपकप्तान रहेंगे। टूर्नामेंट के पहले दस संस्करणों में कर्नाटक का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। पंजाब के खिलाफ पिछले 2020-21 सत्र के पहले क्वार्टर फाइनल में निराशाजनक बल्लेबाजी प्रदर्शन के कारण टीम शीर्ष चार में जगह नहीं बना सकी थी। वहीं इस बार कुछ बड़े नामों की टीम में वापसी के साथ ही टीम को टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। टूर्नामेंट के अपने पहले मैच में कर्नाटक 4 नवंबर को मुंबई से खेलेगी। 
टीम इस प्रकार है :
मनीष पांडे (कप्तान), मयंक अग्रवाल, देवदत्त पडिक्कल, केवी सिद्धार्थ, रोहन कदम, अनिरुद्ध जोशी, अभिनव मनोहर, करुण नायर, शरथ बीआर, निहाल उल्लाल, श्रेयस गोपाल, कृष्णप्पा गौतम, जगदीश सुचित, प्रवीण दुबे, केसी करियप्पा, प्रसिद्ध कृष्णा, प्रतीक जैन, वैशाख विजयकुमार, एमबी दर्शन, विद्याधर पाटिल।
 

Related Posts