पेइचिंग । महामारी कोरोना वायरस के जनक कहलाने वाले चीन ने पहले इस पर नियंत्रण कर लिया गया था। लेकिन अब वायरस ने एक बार फिर चीन में दस्तक दी है जिसके बाद अधिकारियों ने सैकड़ों उड़ानों को रद्द कर दिया है, स्कूलों को बंद कर दिया गया है और व्यापक रूप से टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। कहा जा रहा है कि कोरोना के एक बार फिर फैलने के पीछे पर्यटकों का एक समूह जिम्मेदार है। एक ओर जहां दूसरे देश अपने प्रतिबंधों में ढील दे रहे हैं वहीं चीन में अभी भी सीमा प्रतिबंध और चिन्हित जगहों पर लॉकडाउन के जैसे नियम लागू हैं।
लगातार पांचवें दिन चीन में कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं जो अधिकतर देश के उत्तरी और उत्तर पश्चिमी हिस्सों से सामने आए हैं। अधिकारियों ने स्थिति पर काबू पाने के लिए नियमों को और सख्त कर दिया है। हालिया प्रकोप का संबंध एक बुजुर्ग दंपति से बताया जा रहा है जो कई पर्यटक समूहों में शामिल था। शीआन, गांसु प्रांत और इनर मंगोलिया के लिए उड़ान भरने से पहले उन्होंने अपनी यात्रा की शुरुआत शंघाई से की थी।
राजधानी पेइचिंग सहित कम से कम पांच प्रांतों और क्षेत्रों में दर्जनों मामले दंपति की यात्रा के बाद सामने आए हैं। स्थानीय सरकारों ने बड़े पैमाने पर टेस्टिंग शुरू कर दी है। प्रभावित क्षेत्रों में स्कूलों, मनोरंजन स्थलों और पर्यटन से जुड़ी जगहों को बंद कर दिया गया है। कुछ घरों के लिए लॉकडाउन भी लगा दिया गया है। लोगों को जरूरी काम के अलावा घरों से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। वैश्विक कोरोना वायरस के मामले बढ़कर 24.24 करोड़ हो गए हैं।
इस महामारी से अब तक कुल 49.2 लाख से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी हैं जबकि 6.73 अरब से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन हुआ है। ये आंकड़े जॉन्स हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी ने साझा किए हैं। शुक्रवार की सुबह अपने नवीनतम अपडेट में, यूनिवर्सिटी के सेंटर फॉर सिस्टम साइंस एंड इंजीनियरिंग (सीएसएसई) ने बताया कि वर्तमान वैश्विक मामले, मरने वालों और टीकाकरण की कुल संख्या क्रमश: 242,449,033, 4,928,934 और 6,733,417,557 हो गई है।
वर्ल्ड
चीन में कोरोना की फिर दस्तक, सैकड़ों उड़ानें कैंसिल और स्कूल बंद