दुबई । पहली बार टी20 विश्वकप क्रिकेट के दूसरे दौर में पहुंची स्कॉटलैंड की टीम अब सुपर-12 के एक मुकाबले में अगले माह 5 नवंबर को भारतीय टीम से खेलेगी। 5 नवंबर को ही भारतीय कप्तान विराट का 33 वां जन्मदिन भी है।
भारत और स्कॉटलैंड के बीच टी20 में अबतक एक बार टक्कर हुई है। 2007 के टी20 विश्व कप में दोनों का मैच बारिश के कारण नहीं हो पाया था। ऐसे में भारतीय टीम को अभी स्कॉटलैंड पर पहली जीत का इंतजार है। स्कॉटलैंड ने क्वालिफाइंग राउंड के ग्रुप-बी में एक भी मुकाबला नहीं खोया है और सभी तीन मैच जीते हैं। टीम ने अपने पहले ही मैच में बांग्लादेश को 6 रन से हराकर सबको हैरान किया था। वहीं दूसरे दूसरे मुकाबले में पापुआ न्यू गिनी और फिर ओमान को शिकस्त दी।
स्पोर्ट्स
सुपर 12 में भारतीय टीम से खेलेगी स्कॉटलैंड