YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

इकॉनमी

2019 टाटा टियागो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लांच

2019 टाटा टियागो टेस्टिंग के दौरान दिखी, जल्द हो सकती है लांच

टाटा मोटर्स अपनी पॉप्युलर हैचबैक टियागो का नया अवतार लाने की तैयारी में है। 2019 टाटा टियागो की टेस्टिंग के दौरान की कुछ तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुई हैं। हालांकि, तस्वीरों में नई टाटा टियागो पूरी तरह ढंकी हुई है, लेकिन इसकी काफी डीटेल सामने आ गई हैं। फेसलिफ्ट टियागो में कुछ स्टाइलिश बदलाव देखने में मिल सकते है। साथ ही कई जरूरी सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड दिए जा सकते हैं। लीक तस्वीर के मुताबिक, फेसलिफ्ट टियागो में नए डिजाइन के एयर डैम के साथ नया फ्रंट बंपर होगा। इसमें रैक्टैंगुलर ग्रिल, इंटीग्रेटेड टर्न इंडिकेटर्स के साथ आउट साइड रियर व्यू मिरर्स और सिल्वर अलॉय वील्ज देखी गई हैं। कार में नए टेल लैम्प क्लस्टर और नए डिजाइन का बंपर देखा गया है। आने वाले नए सेफ्टी नियमों को देखते हुए नई टियागो में ड्राइवर साइड एयरबैग, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर, सीट बेल्ट रिमाइंडर और हाइ-स्पीड वॉर्निंग जैसे सेफ्टी फीचर्स स्टैंडर्ड यानी सभी वेरियंट में दिए जाने की संभावना है। फेसलिफ्ट टियागो के इंजन में बदलाव होने की संभावना नहीं है। इसमें वर्तमान पेट्रोल और डीजल इंजन ही दिया जाएगा। टियागो में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन है, जो 85बीएचपी का पावर और 114 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। डीजल इंजन 1.05-लीटर का है, जो 70बीएचपी का पावर और 140 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। दोनों इंजन में 5-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड दिया गया है। पेट्रोल इंजन में 5-स्पीड ऑटोमैटिक का ऑप्शन भी उपलब्ध है। माना जा रहा है कि नई टियागो जल्द लांच की जा सकती है। 

Related Posts