लाहौर । पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर मुदस्सर नजर ने कहा है कि भारत आईपीएल क्रिकेट लीग से आये पैसे के कारण ही क्रिकेट में हावी हुआ है पर उनकी टीम भारत के इस दबदबे को समाप्त कर सकती है। मुदस्सर ने कहा कि पाक क्रिकेट में इतनी क्षमताएं हैं कि वह अब भी भारत को पीछे कर सकता है। टी20 विश्व कप में रविवार को होने वाले मुकाबले से पहले इस पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि भारतीय टीम आईपीएल की वजह से ही विश्व क्रिकेट में एक अलग ही स्तर पर पहुंच गयी है पर इसके बाद भी उन्हें भरोसा है कि पाक क्रिकेट टीम इस बादशाहत को समाप्त करने की ताकत रखती है। साथ ही कहा कि पाकिस्तान क्रिकेट नहीं बदला है जबकि भारत बदल गया है। आईपीएल के आने के बाद से भारत ने क्रिकेट में पैसे का जमकर इस्तेमाल किया है। साथ ही कहा कि आप भारत की घरेलू प्रतियोगिताएं देखें, उनकी सभी एसोसिएशन देखें, वे आलीशान तरीके से क्रिकेट को आयोजन करा रहे हैं। यहां तक कि भारत में ज्यादातर खिलाड़ियों के पास अपने खुद के स्टेडियम, अपनी खुद की एकेडमी हो गई है। स्कूल क्रिकेट, कॉलेज क्रिकेट, स्टेट क्रिकेट बेहतरीन हो रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं कि भारत में क्रिकेट फल-फूल रहा है पर जो दो टीमें हैं, जो लगातार क्रिकेट में अच्छा कर रही हैं, वे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड हैं। भारत भी बहुत आगे गया है और मेरे हिसाब से वह इस समय दुनिया की टॉप तीन टीमों में है।
इस पूर्व क्रिकेटर के अनुसार पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) के जरिये पाक टीम एक बार फिर बेहतर होकर उभरेगी। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि क्रिकेट में दबदबा दशक के हिसाब से बदलता भी रहता है किसी एक दशक में एक टीम दूसरी टीमों से कहीं ज्यादा बेहतर होती है और फिर कुछ समय बाद किसी दूसरी टीम का दबदबा कायम हो जाता है।
उन्होंने कहा कि पीएसएल के साथ ही पाकिस्तान क्रिकेट में चीजें बेहतर हो रही हैं पर इसमें अब भी समय लगेगा।
स्पोर्ट्स
विश्व क्रिकेट में भारत के दबदबे को समाप्त कर सकता है पाक : मुदस्सर नजर आईपीएल के कारण भारतीय क्रिकेट शीर्ष स्तर पर पहुंचा