YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

रीजनल नार्थ

पंजाबी विषय को माइनर सब्जेट कैटगरी में रखे जाने पर मुख्यमंत्री चन्नी ने जताई आपत्ति

पंजाबी विषय को माइनर सब्जेट कैटगरी में रखे जाने पर मुख्यमंत्री चन्नी ने जताई आपत्ति

नई दिल्ली ।  वहीं सीएम के इस ट्वीट के बाद सीबीएसई ने पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के ट्वीट पर स्पष्टीकरण देते हुए कहा, "सीबीएसई ने दसवीं और बारहवीं कक्षा के प्रमुख विषयों की टर्म- I परीक्षाओं की डेट शीट घोषित कर दी है। यह स्पष्ट किया जाता है कि विषयों को केवल प्रशासनिक आधार पर बांटा गया है और ऐसा विषय में उपस्थित होने वाले उम्मीदवारों की संख्या के आधार पर टर्म - I परीक्षा आयोजित करने के उद्देश्य से किया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह से मेजर या माइनर कैटेगरी विषयों के महत्व को नहीं दर्शाता है। एकेडमिक दृष्टि से सभी विषय समान रूप से महत्वपूर्ण है। परीक्षाओं के संचालन और प्रशासनिक सुविधा के उद्देश्य से सभी क्षेत्रीय भाषाओं को लघु यानी माइनर सब्जेक्ट की श्रेणी में रखा गया है। दरअसल, सीबीएसई ने अपने नए सेशन 2021-22 बैच के लिए क्लास 10 और 12 की बोर्ड परीक्षाओं को दो पदों और विषयों को दो समूहों में विभाजित किया है। माइनर पेपर के लिए क्लास 10वीं की पहली परीक्षा 17 नवंबर से शुरू होगी और 12वीं के माइनर पेपर की परीक्षा 16 नवंबर से शुरू होंगे। वहीं 10वीं के लिए प्रमुख पेपर की परीक्षा 30 नवंबर से शुरू होगी और 11 दिसंबर तक जारी रहेंगे। कक्षा 12 के छात्रों के लिए, 1 दिसंबर से 22 दिसंबर तक प्रमुख पेपर आयोजित किए गए हैं।
 

Related Posts