मुंबई । क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी केस में बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्या पांडे से एनसीबी ने लगातार दूसरे दिन पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक पूछताछ में अनन्या ने खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया है, लेकिन एनसीबी अनन्या के जवाबों से संतुष्ट नहीं है, इसलिए उन्हें सोमवार को फिर से बुलाया है।
क्रूज शिप ड्रग्स पार्टी केस में गिरफ्तार आर्यन खान के साथ दो साल पुरानी व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स के उल्लेख के बाद एनसीबी अनन्या से ड्रग्स से जुड़ी बात की तह तक पहुँचने की कोशिश कर रही है। सूत्रों के मुताबिक अनन्या और आर्यन खान के बीच हुई व्हाट्सएप चैट में ड्रग्स का जिक्र किया गया था।
उधर राकांपा नेता और महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक ने फिर से धमकी मिलने की बात कही है। जानकारी के मुताबिक नवाब मलिक के दफ्तर में सुबह साढ़े सात बजे एक फोन आया। फोन करने वाले ने बताया कि वो राजस्थान से बोल रहा है। वानखेडे के खिलाफ बोलना बंद करो नहीं तो ठीक नहीं होगा।
लीगल
अनन्या ने खुद ड्रग्स लेने से इनकार किया, लेकिन एनसीबी जवाबों से संतुष्ट नहीं