शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'जर्सी' को लेकर चर्चा में हैं, जो 31 दिसंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस बीच शाहिद की एक और फिल्म का ऐलान हो गया है। जिसमें वे बेहद खतरनाक रोल करते नजर आने वाले हैं। उनकी इस फिल्म का नाम 'बुल' है। इस एक्शन फिल्म में शाहिद एक पैराट्रूपर का किरदार निभाएंगे। फिल्म के डायरेक्शन की जिम्मेदारी आदित्य निंबालकर के कंधों पर होगी। ये फिल्म ब्रिगेडियर बुलसारा के जीवन पर आधारित है और फिल्म में सच्ची घटनाएं दिखाई जाएंगी। इस फिल्म का हिस्सा बनने के बाद शाहिद कपूर खासे एक्साइटेड हैं। शाहिद ने बताया कि बुल एक एक्शन पैक फिल्म होने वाली है। शाहिद ने कहा, "मैं एक ऐसे पैराट्रूपर की भूमिका निभाने वाला हूं जो अब अपनी सटीकता और बहादुरी के लिए जाने जाते हैं। इन्होंने एक ऐतिहासिक और निःस्वार्थ मिशन के लिए अपने लड़ाकों का नेतृत्व किया था। एक पैराट्रूपर का किरदार निभाना अपने आप में गर्व की बात है।" इस फिल्म की कहानी और स्क्रीनप्ले असीम अरोड़ा और परवेज शेख ने लिखा है। भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अमर बुटाला और गरिमा मेहता द्वारा निर्मित इस फिल्म की शूटिंग अगले साल 2022 की शुरुआत में की जाएगी। फिल्म की लीड एक्ट्रेस के नाम को लेकर अभी तक कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) 'बुल' में पैराट्रूपर के किरदार में नजर आएंगे शाहिद