रणवीर सिंह इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर सुर्खियां में हैं। वे डायरेक्टर रोहित शेट्टी की फिल्म 'सर्कस' में भी नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर की पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराएंगी। अब इस फिल्म से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, रणवीर की 'सर्कस' अगले साल 2022 में दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'सूर्यवंशी' की रिलीज के बाद रोहित शेट्टी 'सर्कस' की फाइनल रिलीज डेट घोषित करेंगे। फिल्म में पूजा हेगड़े और जैकलीन फर्नांडिस भी दिखेंगी। रिपोर्ट के मुताबिक, 'सर्कस' के एक गाने में दीपिका मीनाम्मा की भूमिका में दिखेंगी। फिल्म 'सर्कस' को रिलायंस एंटरटेनमेंट के बैनर तले टी-सीरीज के सहयोग से निर्मित किया जाएगा। यह फिल्म विलियम शेक्सपियर के नाटक 'द कॉमेडी ऑफ एरर्स' का रूपांतरण होगी। फिल्म में दो जुड़वा मालिक और दो जुड़वा नौकरों की कहानी को दिखाया जाएगा, जो बचपन में एक दूसरे से बिछड़ जाते हैं। इसके बाद जब बड़े होकर आपस में मिलते हैं, तो उनकी केमिस्ट्री शानदार होती है। इस फिल्म में जैकलीन और पूजा के अलावा जॉनी लीवर भी अभिनय करते नजर आने वाले हैं। फिल्म की शूटिंग पिछले साल नवंबर में शुरू की गई थी।