YUV News Logo
YuvNews
Open in the YuvNews app
OPEN

फ़्लैश न्यूज़

साइंस & टेक्नोलॉजी

करेंट देने से वापस आ जाती है याददाश्त! -वैज्ञानिकों ने किया दिमाग के उस भाग का अध्ययन

करेंट देने से वापस आ जाती है याददाश्त! -वैज्ञानिकों ने किया दिमाग के उस भाग का अध्ययन

वैज्ञानिकों ने दिमाग के उस भाग का अध्ययन किया है जो याददाश्त बनाए रखने का काम करता है। इससे खोई याददाश्त वापस पाने में भी मदद मिलेगी। इस रिसर्च से पता चला है कि लेफट रोस्ट्रोलाटेरल प्रीफंटल कारटेक्स को करेंट देकर उत्तेजित किया जा सकता है। इससे भूली हुई बातें फिर याद आ सकती हैं। इस रिसर्च के एक सीनियर ऑथर ने कहा, 'जब दिमाग के इस हिस्से की उत्तेजना बढ़ाई गई तो हमने इसक आश्चर्यजनक असर याद रखने की क्षमता पर देखा।' लेफट रोस्ट्रोलाटेरल प्रीफंटल कारटेक्स  माथे के बाईं ओर होता है। यह विचारों पर काम करता है। दिमाग के अन्य भागों में आने वाली सूचनाओं को भी यही हिस्सा प्रोसेस करता है। साइकॉलजिस्ट्स ने एक्सपेरिमेंट के लिए तीन ग्रुप तैयार किए। इनमें औसत 20 साल तक के लोगों को शामिल किया गया। हर ग्रुप में 13 महिलाएं और 11 पुरुष थे। हर व्यक्ति को कंप्यूटर स्क्रीन पर करीब 80 शब्द दिखाए गए। इसके बाद ये अगले दिन फिर आए। यहां उन्हें हल्के झटके दिए गए जिससेलेफट रोस्ट्रोलाटेरल प्रीफंटल कारटेक्स  न्यूरॉन्स की उत्तेजना बढ़ती या घटती है। कुछ देर बाद तीनों ग्रुप को अलग-अलग झटके दिए गए। अंत में पाया गया कि जिन लोगों को न्यूरॉन्स को उत्तेजित किया गया था उनकी स्मृति सबसे तेज थी। रिसर्चर्स का कहना है कि इसी तरीके से लोगों को वे बातें याद दिलाई जा सकती हैं जो वे भूल गए हैं।एक ग्रुप के लोगों के दिमाग के इस हिस्से की उत्तेजना तेज की गई, एक ग्रुप के दिमाग के इस हिस्से की ऐक्टिविटी को कम किया गया और एक को सामान्य झटके दिए गए।  

Related Posts