सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) ने मधुर भंडारकर की फिल्म इंडिया लॉकडाउन को 'ए' सर्टिफिकेट देने के बावजूद 12 कट मांगे हैं, जिसे उन्होंने महामारी के दौरान शूट किया था। फिल्म में चार किरदार हैं जो
2020 में COVID-19 को महामारी घोषित किए जाने के बाद पहले लॉकडाउन के दौरान भारत में लोगों की कहानी बताते हैं। फिल्म में श्वेता बसु प्रसाद का ट्रैक यौन कर्मियों के बारे में है और इस दौरान उनकी दुर्दशा को बताती
है। सीबीएफसी ने स्पेशल ट्रैक से 12 कट, 2 विजुअल और 10 ऑडियो कट मांगे हैं। काटने के लिए कहे गए सीन में से एक सीन फोन सेक्स वाला है और दूसरा एक यौनकर्मी और उसके ग्राहक के बीच है। ऑडियो कट फिल्म में इस्तेमाल की गई भाषा से है।
एंटरटेनमेंट बॉलीवुड
(रंग संसार) -इंडिया लॉकडाउन में CBFC ने बताए 12 कट