सलमान खान की फिल्म ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का एक पोस्टर रिलीज किया गया है जिसमें आयुष शर्मा परफेक्ट फिजीक और खतरनाक लुक में नजर आ रहे हैं। आयुष बैड बॉय किरदार की एक झलक देखने मिल रही है। पोस्टर में राहुलिया भाई के कैरेक्टर में नजर आ रहे आयुष की शातिर नजर और हाथ में बंदूक है, जबकि पीछे फर्श पर लाशें पड़ी है। इस फिल्म को 26 नवंबर को थिएटर में रिलीज किया जाएगा। सलमान खान, आयुष शर्मा और महिमा मकवाना स्टारर ‘अंतिम: द फाइनल ट्रुथ’ का निर्देशन महेश मांजरेकर ने किया है। इसका प्रोडक्शन सलमा खान कर रही हैं और सलमान खान फिल्म्स को को- प्रोड्यूस कर रहे है।